वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में मचाया तहलका, खेली ऐसी विस्फोटक पारी; 24 ओवर में खत्म हुआ मैच

Vaibhav Suryavanshi
Image Source : SCREENGRAB/Xवैभव सूर्यवंशी

भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड दौरे का आगाज भले ही उम्मीद के अनुसार नहीं रहा, लेकिन आयुष म्हात्रे की कप्तानी में इंडिया अंडर-19 टीम ने दौरे की शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से की है। इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ पांच मैचों की यूथ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को इंडिया अंडर-19 टीम ने 6 विकेट से एकतरफा अपने नाम किया, जिसमें उन्होंने मैच को सिर्फ 24 ओवर के अंदर ही खत्म कर दिया। भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का कमाल देखने को मिला जिन्होंने अपनी 48 रनों की पारी के दौरान कुल 8 चौके-छक्के लगाए।

वैभव ने 19 गेंदों में खोल दिए इंग्लैंड गेंदबाजों के धागे

यूथ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला होव के ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब के ग्राउंड पर खेला गया जिसमें इंग्लैंड अंडर-19 टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.2 ओवर्स में 174 रन बनाकर सिमट गई। वहीं टीम इंडिया की तरफ से टारगेट का पीछा करने के लिए आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी। दोनों टीम को विस्फोटक शुरुआत देने के साथ मुकाबले को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया। वैभव और आयुष के बीच पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी हुई।

वैभव ने अपनी पारी के दौरान कुल 19 गेंदों का सामना किया जिसमें वह 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से 48 रनों की बेहतरीन पारी खेलने में कामयाब रहे। वैभव का बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट देखा जाए तो वह 252.63 का था। वैभव के पवेलियन लौटने के बाद अभिज्ञान कुंदु ने 34 गेंदों में 45 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ टीम इंडिया को इस मुकाबले में 6 विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटे।

 

गेंदबाजी में कनिष्क ने दिखाया कमाल

टीम इंडिया की इस मुकाबले में गेंदबाजी को लेकर बात की जाए तो उसमें कनिष्क चौहान का कमाल देखने को मिला जिन्होंने कुल 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा मोहम्मद एनान, आरएस अम्बरीश और हेनिल पटेल भी 2-2 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। इंग्लैंड अंडर-19 टीम पारी में उनके 6 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक पार करने में भी कामयाब नहीं हो सके। अब दोनों टीमों के बीच यूथ वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 30 जून को खेला जाएगा।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *