Wimbledon 2025: ड्रॉ का हुआ ऐलान, कार्लोस अल्कारेज की पहले दौर में होगी इस खिलाड़ी से भिड़ंत

Carlos Alcaraz
Image Source : GETTYकार्लोस अल्कारेज

विंबलडन के शुरू होने का इंतजार सभी फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं, जिसमें इसकी शुरुआत 30 जून से होगी। 27 जून को ड्रॉ का ऐलान भी कर दिया गया और मौजूदा वर्ल्ड नंबर-2 खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज अपने अभियान की शुरुआत पहले दौर में फैबियो फोगननी के खिलाफ होने वाले मुकाबले के साथ करेंगे। कार्लोस अल्कारेज के लिए साल 2025 अभी तक काफी शानदार रहा है, जिसमें उनकी कोशिश लगातार तीसरा खिताब अपने नाम करने पर होगी।

सिनर का होगा लुका नॉर्डी से मुकाबला

वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी यानिस सिनर विंबलडन 2025 के पहले दौर में लुका नार्डी के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे। सात बार विंबलडन का खिताब अपने नाम कर चुके नोवाक जोकोविच का पहले दौर में मुकाबला कड़ा रहना रहने वाला है क्योंकि उनका सामना एलेक्जेंडर मुलर होगा। जोकोविच अभी तक अपने करियर में 24 खिताब जीत चुके हैं। वहीं महिला ड्रॉ को लेकर बात की जाए तो उसमें कोको गॉफ एक जुलाई को डायना यास्त्रेमस्का का सामना करेंगी। फ्रेंच ओपन में अपना दूसरा बड़ा खिताब जीतने वाली गॉफ का सामना दूसरे दौर में दो बार की ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका से हो सकता है।

भारत में यहां पर देख सकते हैं विंबलडन का सीधा प्रसारण

भारतीय फैंस टेनिस के सबसे बड़े टूर्नामेंट विंबलडन 2025 का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर की जाएगी। विंबलडन 2025 की प्राइज मनी को बढ़ाकर लगभग 6.23 अरब रुपए कर दिया गया है, जिसमें सिंगल्स का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी को लगभग 34.93 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। यह राशि पिछले साल की तुलना में लगभग 3.5 मिलियन पाउंड अधिक है। विंबलडन 2024 में पुरुष सिंगल्स का खिताब कार्लोस अल्कारेज ने जीता था, जिसमें उन्होंने फाइनल मुकाबले में नोवाक जोकोविच को मात दी थी, वहीं महिला सिंगल्स का खिताब बारबोरा क्रेजिकोवा ने अपने नाम किया था, जिसमें उन्होंने फाइनल मैच में जैस्मीन पाओलिनी को हराया था।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *